Monday, February 29, 2016

महावीर कर्ण

Preface
This poem is a tribute to a brave young soldier of Indian Air Force., who left this world while saving a thousands of people. He had a choice to saving his life, and to come back home to his loving father and mother, his newly wed wife and his ever so loving sisters. His duty came first and he choose the first. Brave he was..truly a KING. He could not be compared to anyone else than Karn, who inspite of being the most deserved, gave his life for his brothers and his friend.

था महावीर राजा कर्ण वह
दान का जिसके न कोई अपार
माँगा कुंती ने जिससे बदले में
कर्त्तव्य दान ...
सोचा ना एक पल भी उसने
दानी था वोह राजा महान
दे अपनी जान वोह ...
बचा गया कुंती की आन
महा भारत का पुत्र वोह
दीखता नहीं उसका त्याग
जीवंत पूरी प्रजा कर
ओढ़ लिया उसने वस्त्र श्वेत
..कथा पुरानी बहुत है अब
पर रहे कर्ण अभी भी रहते
दे कर सुरक्षा मानव को
आप अपने जीवन है देते
कहती माँ भर आंसू आँख में
गर्व है जीवन तुझ को दिया
बाप पोछते आंसू आँख के
सीना गर्व से चौड़ा मेरा किया
कहती बहन आओगे कब
भैया मेरे नयन मेरे तकते
लेकर राखी हाथों में ..
तुम्हारा रास्ता हम सब देखते .
 -नीतू (१/३/२०१६)